100 PF RELATED QUESTIONS & ANSWERS

1 आधार की KYC  कैसे होती है ?

HKC :आधार की KYC एम्प्लायर द्वारा होती है।  

2 मेरी बैंक KYC गलत हो गई है कैसे ठीक करू?   

HKC  एम्प्लोयी अपने पोर्टल के द्वारा बैंक की  KYC की Request  डाल सकते हैं। 

3 मैं PF का पासवर्ड भूल गया  कैसे चैक करू ?

HKC आप एम्प्लोयी पोर्टल पर फॉरगॉट पॉसवर्ड कर सकते हैं। 

4 मेरी DOE मार्कड नहीं है ?

HKC एम्प्लोयी अपने पोर्टल पर स्वयं DOE डाल सकते है।  

5 मेरा PF में पिता का नाम गलत है कैसे ठीक करू ?

HKC  पिता का नाम कंपनी में करेक्शन फॉर्म और प्रूफ के साथ PF ऑफिस में जमा करना होता हैं।  

6 मेरा मोबाइल नंबर खो गया है पासवर्ड रिसेट कैसे करू ?

HKC दूसरे मोबाइल नंबर को आधार के साथ लिंक करना होगा इसके बाद फॉरगॉट पासवर्ड कर सकते है। 

7 PF का बैलेंस या पासबुक कैसे चैक करू? 

HKC पहले अपना एम्प्लोयी UAN पोर्टल पर लोग इन बनाना है।  फिर आप लॉगिन करके पासबुक डिटेल चेक कर सकते हैं।  

8 मेरा UAN एक्टिवेट  नहीं है कैसे एक्टिवेट करू ?

HKC UAN एक्टिवेशन के लिए UAN एक्टिव लिंक पर जाए और आधार वाले मोबाइल नंबर से एक्टिव करे। 

9 मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है आधार KYC नहीं हो रही है पासवर्ड रिसेट कैसे करू?

HKC बिना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और KYC के पासवर्ड रिसेट नहीं होता है। 

10 मैं अपना क्लेम स्टेटस कैसे चैक करू ? 

HKC पोर्टल पर लोग इन करके क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

11 मेरा UAN नंबर खो गया है कहाँ से पता चलेगा ? 

HKC एम्प्लायर पोर्टल पर आधार डिटेल फिल करके UAN  प्राप्त कर सकते हैं। 

12 अगर मेरी बेसिक सैलरी 15000 से ज्यादा है तो क्या मेरा PF कटेगा ?

HKC हाँ , अगर एम्लोई और एम्प्लायर दोनों चाहे तो PF डेडक्ट कर सकते है। 

13 मेरी एक ही कंपनी में गलती से 2 PF अकाउंट ओपन कर दिए उसको बंद कैसे करू ? 

HKC आप पहले वाले PF का पैसा दूसरे वाले अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।  

14 मेरे UAN में सारी डिटेल गलत है उसको कैसे करेक्ट करू ? 

HKC अगर नाम डेट ऑफ़ बर्थ ( तीन साल से कम ) हो तो करेक्शन ऑनलाइन ही होती है।  

15 मेरे पेंशन फण्ड में अमाउंट शो नहीं हो रहा है ?

HKC पहले चेक करे कि PF 15000 से अधिक तो नहीं है।  

16 PF  फाइनल विथड्रावल २ महीने से पहले हो सकता है ? 

HKC नहीं फुल PF  विथड्रावल नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद ही हो सकता है।

17 PF में ग्रीवेंस कैसे फाइल करते है ?

HKC https://epfigms.gov.in/  - इस लिंक पर आप PF ग्रीवेंस फाइल कर सकते हो। 

18 PF क्लेम करते समय गलत चेक कॉपी अपलोड हो गयी है ?

HKC जब तक PF  डिपार्टमेंट द्वारा चेक रिजेक्ट न हो तब तक आप दूसरा चेक अपलोड नहीं कर सकते।  

19 PF में इ - नॉमिनेशन कैसे फाइल करे ?

HKC PF में इ नॉमिनेशन सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है 

20 मेरी DOB में ३ साल का डिफरेन्स है ठीक करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? 

HKC इसके लिए आपको 1. पासपोर्ट 2. एजुकेशन सर्टिफिकेट और 3. बर्थ सर्टिफिकेट और एफिडेविट

की जरुरत होती है। 

21 मेरा क्लेम PF  डिपार्टमेंट से बार बार रिजेक्ट हो रहा है क्या करू ? 

HKC अगर आपका क्लेम बार बार रिजेक्ट हो रहा है तो आप इसके लिए शिकायत दर्ज़ कर सकते है। 

22 PF में पासपोर्ट और वोटर ID की KYC  कम्पलसरी है ?

HKC नहीं , केवल पैन , बैंक , और आधार की KYC करना जरुरी होता है।  

23 एम्प्लायर ने KYC रिजेक्ट कर दी अब KYC  कैसे करू ?

HKC इसके लिए पहले आपको एम्प्लॉयर से कारण पूछना होता है।  

24 10  साल  की सर्विस के बाद पेंशन विथड्रावल कर सकते है ?

HKC नहीं , आप 9 साल 6 महीने बाद पेंशन विथड्रावल नहीं कर सकते।  

25 मिनिमम कितने साल की सर्विस करने के बाद पेंशन  विथड्रावल कर सकते हैं ? 

HKC 9 साल 6 महीने से काम सर्विस करने पर आप पेंशन विथड्रावल कर सकते है।  

26 स्कीम सर्टिफिकेट और पेंशन में क्या डिफ्रेंस होता है ?

HKC स्कीम सर्टिफिकेट 58 साल से पहले और 10 साल से  ज्यादा की PF स्कीम पर लेना होता है।  

27 स्कीम सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करे ? 

HKC स्कीम सर्टिफिकेट फॉर्म 10 C  के साथ KYC डॉक्यूमेंट लगाकर अप्लाई करे।  

28 कितने अमाउंट में फॉर्म 15G फिल करना कम्पलसरी है ?

HKC PF पैसा अगर 50 हजार रुपये से ज्यादा हो और उसे 5 साल के पहले निकाला जा रहा हो  और तभी आपको Form 15G भरने की जरूरत होती है। 

29 मेरे पास चेक की कॉपी नहीं है विथड्रावल के समय पासबुक अपलोड कर सकते हैं ? 

HKC अब सिर्फ चेक कि कॉपी ही लगती है।  

30 मेरी करंट कंपनी PF विथड्रावल के समय पोर्टल पर शो नहीं हो रही है पिछली कंपनी शो हो रही है विथड्रावल कैसे करू ? 

HKC आपके दो UAN हो सकते है पहले ट्रांसफर करे।  

31 मेरी पिछली कंपनी में डिटेल गलत है करंट कंपनी में ट्रांसफर हो जाएगा ?

HKC जब तक डिटेल करेक्ट नहीं होंगी तब तक ट्रांसफर नहीं होगा।  

32 मैंने नए बैंक अकाउंट से KYC की है पर विथड्रावल करते समय पुराना बैंक अकाउंट शो हो रहा है ? 

HKC जब तक कंपनी KYC अप्प्रूव नहीं करेगी तब तक पुरांनी कंपनी शो होगी।  

33 बिना पैन KYC के PF फाइनल विथड्रावल हो जाएगा ?

HKC हाँ लेकिन TDS 34.1 %ही कटेगा। 

34 PF में क्लेम सेटेल्ड शो हो रहा है लेकिन बैंक में अमाउंट क्रेडिट नहीं हुआ है क्या करू ?

HKC कम से कम 10 दिन तक इंतज़ार करे उसके बाद ही अमाउंट क्रेडिट होगा।  

35 गलत अकाउंट नंबर से KYC  कर दी है PF के लिए अप्लाई किआ है उसको रिजेक्ट कैसे करू ?

HKC अब ऐसा नहीं होता है। 

36 मेरी कंपनी ने EXIT  रीज़न "डेथ" डाल दिआ है उसको ठीक कैसे करवाना है?

HKC इसका ऑफलाइन करेक्शन कराना  होता है।    

37 मेरे PF का पैसा दूसरे मेंबर के अकाउंट में डाल  दिआ है उसे ठीक  कैसे करू ?

HKC कंपनी के द्वारा कंट्रीब्यूशन करेक्शन का लैटर देना पड़ेगा।  

38 क्या PF में इ - नॉमिनेशन करना जरुरी है ?

HKC हाँ , PF में इ नॉमिनेशन करना जरुरी होता है।  

39 मेंबर की डेथ के बाद PF का पैसा निकालने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

HKC नॉमिनी के सारे डॉक्यूमेंट डेट ऑफ़ बर्थ,आधार कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक अकाउंट ,फोटो चाहिए 

40 प्रीवियस और प्रसेंट दोनों  कंपनी के पास DSC नहीं है ट्रांसफर क्लेम कैसे करे ?

HKC इसके लिए कंपनी को DSC बनाना पड़ेगा ।  

41 मेरे PF रिलेशन में " FATHER" की जगह "HUSBAND " शो हो रहा है कैसे ठीक करू ?

HKC ये करेक्शन ऑनलाइन अपडेट हो जाती है।  

42 मेरे KYC नहीं हुई है कंपनी बंद हो गयी है PF कैसे विथड्रावल करू ?

HKC इसके लिए आपको PF ऑफिस में PRO से मिलना होता है।  

43 मैं जॉब छोड़ने के कितने दिन बाद PF  विथड्रावल कर सकता हूँ ?

HKC जॉब छोड़ने के दो महीने बाद PF विथड्रावल कर सकते हो। 

44 कितना PF एडवांस निकाला जा सकता है ?

HKC अलग अलग उद्देश्य से आप PF का पैसा विथड्रावल कर सकते हो।  

45 मैं PF का पैसा एक साल में कितनी बार निकाल सकता हूँ ?

HKC अलग अलग उदेश्य से आप PF का पैसा निकाल सकते है , मगर तीन बार से ज्यादा नहीं। 

46 मैं PF  का पूरा पैसा कब निकाल सकता हूँ ?

HKC नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद PF का पूरा पैसा विथड्रावल कर सकते है।  

47     10 साल पुराना PF कैसे निकालू ?

HKC आपका UAN एक्टिव है और KYC (आधार, पैन और बैंक अकाउंट) से लिंक है। तो आप अपने EPF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं

48 पुराना PF कैसे चेक करू ?

HKC पोर्टल पर लॉगिन डिटेल से PF का अमाउंट चेक कर सकते हैं।  

49 मोबाइल से PF का पैसा कैसे निकाल सकता हूँ ? 

HKC मोबाइल में उमंग  APP को डाउनलोड करके PF का पैसा विथड्रावल कर सकते हैं।  

50 PF का पैसा कितने दिन में अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है ?

HKC कम से कम 10 से 20 दिन का समय लगता है।  

51 क्या में अपनी PF की पासबुक डाउनलोड कर सकता हूँ ?

HKC हाँ , यह ऑप्शन PF  क पोर्टल पर उपलब्ध है।

52 एम्प्लायर द्वारा KYC एप्रूव्ड हुई है या नहीं कैसे पता करू ?

HKC एम्प्लायर पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।  

53 अगर मैं दूसरी कंपनी ज्वाइन करता हूँ तो क्या मुझे दूसरा UAN  जेनेरेट करना  होगा ?

HKC अगर UAN आधार से लिंक है तो दूसरा UAN जेनेरेट नहीं करना होगा। 

54 बिना इ - नॉमिनेशन के PF  का बैलेंस कैसे चेक करू ?

HKC बिना इ - नॉमिनेशन के आप PF का बैलेंस पोर्टल पर चेक कर सकते हो।  

55 पासबुक में PF बैलेंस शो नहीं हो रहा है कैसे चेक करू ?

HKC चेक करे की कंपनी PF जमा कर रही है या नहीं।  

56 PF का पैसा निकालने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

HKC        CANCLE चेक की कॉपी ।

57 क्या PF के बैलेंस में टेक्स भरना पड़ता है ? 

HKC अगर पैन की KYC नहीं है और 15G फॉर्म नहीं लगा है तो टैक्स भरना पड़ेगा।  

58 मैं PF का मेंबर हूँ या नहीं ? कैसे पता करू ?

HKC आप PF की साइट पे जाके चेक कर सकते है।  

59 क्या PF 15000 से ज्यादा सैलरी पर भी कट सकता है ?

HKC  हाँ। अगर एम्प्लोयी और एम्प्लायर दोनों PF  जमा करना चाहते हैं  

60 अगर PF का पैसा १ लाख रुपए है तो इतने अमाउंट में कितना ब्याज मिलेगा ?

HKC PF के पैसे का 8.1 % ब्याज मिलता हैं।  

61 सर्विस पूरी करने के बाद क्या PF  का पैसा डबल मिलता है ?

HKC हाँ सर्विस पूरी करने के बाद PF का पैसा डबल मिलता है।  

62 मैं PF में इ - नॉमिनेशन कैसे करू ?

HKC आप एम्प्लायर पोर्टल से इ नॉमिनेशन कर सकतें है।  

63 मैंने PF  में इ - नॉमिनेशन किया हुआ है मैं उसमे कोई बदलाव कर सकता हूँ ?

HKC इ नॉमिनेशन में डॉक्यूमेंट लगाकर बदलाव कर सकते है।  

64 PF मैं फॅमिली पेंशन क्या  है ?

HKC कम से कम 10 वर्ष तक नौकरी करना अनिवार्य है. पेंशन के लिए आपका 58 साल का होना जरूरी है.  कर्मचारी की मौत होने के बाद पेंशन परिवारीजनों को दी जाएगी.

65 PF में कितना प्रतिशत ब्याज मिलता है ?

HKC PF में  8.1 की दर से ब्याज मिलता है।  

66 अगर मैंने तीन महीने काम किया है तो क्या में PF विथड्रावल कर सकता हूँ ? और कितना ?

HKC नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद PF का पूरा ही पैसा विथड्रावल कर सकते हो।  

67 PF  का एकाउंटिंग ईयर क्या है ?

HKC PF  का एकाउंटिंग ईयर फेब्रुअरी से मार्च हैं। 

68 मैं अपना VPF सबमिट करवाना चाहता हूँ उसके लिए मैं क्या करू ?

HKC     VPF  जमा  करवाने  के लिए कंपनी को एक लैटर देना होता है।  

69 PF ट्रांसफर करने के लिए कौन सा फॉर्म चाहिए ?

HKC    PF ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म 13 चाहिए होता है।  

70     PF ट्रांसफर होने मैं कितना समय लगता है ? 

HKC कम से कम 10 से 20 दिन का समय लगता है।  

71  मैं अपना UAN  कैसे एक्टिवेट करू ?

HKC    PF पोर्टल पर आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर से आप UAN  एक्टिव कर सकते है।  

72   PF पोर्टल में लॉग इन करने के लिए क्या क्या चाहिए ?

HKC   लोग इन करने के लिए UAN OR  UAN  का पासवर्ड चाहिए होता है।  

73   UAN कार्ड में अपनी फोटो कैसे अपलोड करू ?

HKC   इसके लिए इ नॉमिनेशन करना होता है।  

74   UAN  में KYC के  लिए कौन से डॉक्यूमेंट वैलिड माने जाते हैं ?

HKC   UAN  में KYC के लिए बैंक पैन और आधार डॉक्यूमेंट वैलिड माने जाते हैं।   

75   सैलरी से कितना PF कटता है ?

HKC   एम्प्लोयी की सैलरी का 12 % PF डिडक्ट होता है।  

76  प्राइवेट सेक्टर में रिटायरमेंट की उम्र क्या है ?

HKC   प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में रिटायरमेंट की उम्र 58 से लेकर 65 साल के बीच में है

77   क्या 15000 से कम सैलरी के लिए PF अनिवार्य है ?

HKC   हाँ , 15000  से कम सैलरी पर PF अनिवार्य है।  

78   PF कितने टाइप का हो सकता है ?

HKC   PF चार प्रकार का हो सकता है।  1. EPF - कर्मचारी भविष्य निधि खाता 2. GPF - सामान्य भविष्य निधि खाता 

         3. VPF - स्वैच्छिक भविष्य निधि खाता  4. PPF - सार्वजनिक भविष्य निधि खाता

 79   क्या PF का पैसा निकलवाने पर कोई टैक्स पड़ता है ?

HKC   नहीं , PF के पैसे पर कोई टैक्स नहीं पड़ता।  

80   PF में EDLI क्या है ?

HKC   स्कीम के तहत नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. स्‍कीम में कर्मचारी को कोई भुगतान नहीं करना होता है.

81   PF में EDLI  का बेनिफिट कब मिलता है ?

HKC   एम्प्लोयी की  किसी दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में आखिरी 12 महीने की सैलरी या 7 लाख रुपये अधिकतम की बीमा राशि नॉमिनी को मिलती है.

82   मुझे कंपनी से निकाल  दिया गया है और मेरे पास मेरा UAN नहीं है मैं अपना PF कैसे विथड्रावल करू ?

HKC   अगर आपका UAN आधार से लिंक्ड हैं तो आप आधार से UAN  सर्च  कर सकते हैं 

83  मैंने कंपनी में दो साल काम किया है और कंपनी ने मेरा एक साल का ही PF जमा किया है मुझे PF  का पूरा पैसा विथड्रावल करने के लिए क्या करना होगा ?

HKC   इसके लिए कंपनी में बात करनी होगी अगर कंपनी PF  जमा कराती है तो ही एम्प्लोयी के अकॉउंट में PF का पैसा आएगा।  

84   क्या PF से विथड्रावल किये हुए पैसे पर भी ब्याज मिलता है ?

HKC   PF ब्याज सिर्फ आपके PF बैलेंस पर मिलता है।  

85  क्या में अपनी सैलरी में से PF 12 % से ज्यादा जमा कर सकता हूँ ?

HKC  हाँ आप अपनी इच्छा से PF ज्यादा जमा कर सकते है।  

86  क्या मैं अपने सभी PF नंबर को अपने UAN से जोड़ सकता  हूँ ?

HKC   हाँ आप फॉर्म 13 अप्लाई कर सकते है सभी PF नंबर को एक UAN  के साथ जोड़ने के लिए।  

87  क्या UAN , PF नंबर को आधार से लिंक करवाना जरुरी है ?

HKC  हाँ , बिना आधार लिंक के PF कि सुविधा नहीं मिलती।  

88  बिना UAN के PF का बैलेंस चेक कर सकते हैं ?

HKC  नहीं, UAN  पासबुक में ही बैलेंस का ऑप्शन है 

89  UAN कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

HKC   आपके UAN पोर्टल पर उपलब्ध है।  

90  अचानक मृत्यु होने पर कितना इंश्योरेंस मिलता है ?

HKC   PF  EDLI में 250000/- से 700000/- तक का इंश्योरेंस  मिलता है।  

91   UAN  कितने अंक का होता है। ?

HKC    UAN 12  अंक का होता है

92  UAN  का पासवर्ड कितने करेक्टर का होना चाहिए ?

HKC    यूएएन का पासवर्ड कम से कम 7 या 8 कैरेक्टर का होना चाहिए 

93   PF में फादर नाम करेक्शन ऑनलाइन की जा सकती है ? 

HKC   नहीं फादर नाम करेक्शन ऑनलाइन नहीं होता हैं।  

94   PF  में फॅमिली में से किस किस को नॉमिनी बना सकते हैं ? 

HKC   आश्रित माता पिता पत्नी - पत्नी और दो बच्चो को PF  में नॉमिनी बना सकते हैं ।  

95   मैं सर्विस में रहते हुए PF जमा करना बंद कर सकता हूँ ?

HKC   एक बार PF का मेंबर बनने पर आप इसे बंद नहीं कर सकते।  

96   आधार की KYC कितने दिन में अपडेट होती हैं  ?

HKC    PF में आधार की KYC तुरंत अपडेट हो जाती है।  

97    बैंक की KYC  कितने  दिन में होती है 

HKC   PF के नए रूल क अनुसार बैंक की KYC 15 से 20 दिन में  अपडेट होती है 

98   पैन की KYC  कितने दिन में होती है? 

HKC   पैन की KYC करने के लिए एम्प्लायर को  डीएससी से अनुमति दी जाती है।  

99  क्या में PF में अपने आधार की KYC  स्वयं कर  सकता हूँ ?

HKC   नहीं , आधार की KYC  आपके एम्प्लायर द्वारा की जाती है।  

100  मेरा UAN आधार से लिंक नहीं है तो क्या मेरा PF जमा होगा ?

HKC  नहीं , इसके लिए UAN  का आधार से लिंक होना जरुरी है। 

Thankyou